अखाडा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालत में मौत, सुसाइड नोट बरामद, शिष्य गिरफ्तार, PM-CM ने प्रकट किया शोक*

समाचार

 

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का आज निधन हो गया है. नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के उनके बाघंबरी मठ में ही फांसी के फंदे से लटकता मिला. उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो उनका शव फंदे से लटका था. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जानकरी के मुताबिक इस सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरि पर मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है. हरिद्वार पुलिस ने आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के मुताबिक बाघंबरी मठ में जहां महंत नरेंद्र गिरि का शव फंदे से लटकता मिला, वहां चारों तरफ से दरवाजे बंद थे. कमरे का मुख्य दरवाजा भी अंदर से बंद था. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर इसे आत्महत्या बताया है. पुलिस ने जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है. अब वहां से सुराग और सबूत जुटाए जा रहे हैं.

प्रयागराज पुलिस ने उनकी मौत को लेकर एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया कि मौका-ए-वारदात से 6-7 पेज का सुसाइड नोट मिला है. बरामद किए गए सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि और अन्य शिष्यों के नाम का उल्लेख किया है. उन्होंने सुसाइड नोट में माना कि वह कई कारणों से परेशान थे और इसी वजह से वे अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि वे हमेशा गर्व के साथ जीते रहे और लेकिन वे इसके बिना नहीं रह पाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नरेंद्र गिरि की मौत पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है. वो संत समाज को जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है. प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. सीएम योगी, अखिलेश सहित संतो-नेताओ आदि ने शोक प्रकट किया. पूरे अयोध्या सहित देश में शोक की लहर है. ब्यूरो रिपोर्ट हरेंद्र यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *