ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
बाँसगांव – गोरखपुर – विधानसभा बाँसगांव क्षेत्र में दलित और पिछड़े समाज के वोटरों का रूझान कांग्रेस पार्टी की तरफ बढ़ना शुरू हो गया है। चुपचाप रहना इस बात का संकेत है कि अन्य दलों से उनका मोहभंग हो गया है। उक्त बातें अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सन्दीप कुमार गोरखपुरी ने अपने आवास पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक संगठनात्मक बैठक में कहा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है । गरीब मजदूर, किसान, पढ़ने वाले नौजवान सब इस सरकार में परेशान हैं। उन्होंने संगठन पर बल देते हुए कहा कि हम लोगों को मिलकर बूथ स्तर तक पहुंच कर समाज के सभी वर्गों में कांग्रेस पार्टी को जोड़ना होगा। बैठक में अनुसूचित जाति कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंकज कुमार, दयाशंकर प्रसाद, बालमुकुंद मौर्य, गया प्रसाद, दिनेश कुमार, छोटे लाल भारती, सतीश कुमार, पूनम देवी, संगीता देवी, नैमूद्दीन अंसारी, विरेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, आदि मौजूद रहे ।