डीडीयूजीयू प्रवेशः बीएससी मैथ और बीएससी बॉयो में ओबीसी कोटा की सीटें भरी

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आयोजित बीए, बीएससी बॉयो, बीएससी मैथ और बीकॉम प्रवेश काउंसिलिंग के तीसरे दिन 411 अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश सुनिश्चित कराया। काउंसिलिंग के तीसरे दिन बीएससी बॉयो और बीएससी मैथ में ओबीसी कोटा की सभी सीटें भर गई हैं। एक दिन पूर्व ही बीएससी मैथ में जनरल कोटा की सीटें भी भर गई हैं। बॉयो में कुछ सीटें शेष हैं। इन विषयों में एससी और एसटी संवर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश बुधवार से शुरू होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इनका कट ऑफ जारी कर दिया है। दीक्षा भवन में चल रही काउंसिलिंग में मंगलवार को बीकॉम में 79, बीए में 223, बीएससी बॉयो में 36 और बीएससी मैथ में 73 अभ्यर्थियों ने द‌ाखिला लिया। काउंसलिंग की शुरूआत घोषित समय के मुताबिक दीक्षा भवन में शुरू हुई। दस्तावेजों के सत्यापन की बाधा को पार करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के मुताबिक विषय का एलाटमेंट करने के साथ ही चालान का फॉर्म मुहैया कराया गया।

आज की कट ऑफ

बीए- 22/09/2021(10-12ः30 बजे) सभी वर्ग, 94-92 अंक, रैंक 818-1105 तक

बीए- 22/09/2021(12ः30-03ः 00 बजे) सभी वर्ग, 90 अंक, रैंक 1105-1267 तक

बीए- 22/09/2021(10ः00-12ः30 बजे) सभी वर्ग 102-96 अंक तक (21 सितंबर के छुटे हुए)

बीकॉम- 22/09/2021 (11ः00-11:30 बजे) प्रतीक्षा सूची(द्वितीय), अनारक्षित, 120 अंक

बीकॉम- 22/09/2021 (11:30-12:00 बजे) प्रथम सूची, अनुसूचित जाति, 88 अंक

बीकॉम- 22/09/2021 (11:30-12ः00 बजे) प्रथम सूची, अनुसूचित जनजाति, 88 अंक

बीकॉम- 22/09/2021 (11:30-12ः00 बजे) प्रथम सूची, अन्य पिछड़ा वर्ग, 108 अंक

बीएससी मैथ- 22 सितंबर, (11-2 बजे तक) अनुसूचित जाति वर्गः मुख्य सूची 76 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी (मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक)

बीएससी मैथ- 22 सितंबर, (11-2 बजे तक) अनुसूचित जनजाति: मुख्य सूची 70 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी (मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक)

बीएससी बॉयो- 22 सितंबर, (11-2 बजे तक) अनुसूचित जाति वर्गः मुख्य सूची 80 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी (मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक)

बीएससी बॉयो- 22 सितंबर, (11-2 बजे तक) अनुसूचित जनजाति: मुख्य सूची 70 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी (मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *