ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोला गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में अपने ससुराल गई विवाहिता गायब हो गई।मायकेवालों सीओ को प्रार्थना देकर हत्या की आशंका जताई है।बताते चलें कि बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मदरिया गांव निवासी ओमप्रकाश की पत्नी बासमती ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि मेरी पुत्री का विवाह गोला थाना क्षेत्र के सेमकी गांव में एक युवक के साथ हुआ है। युवक हैदराबाद में नौकरी करता है। इनसे एक चार साल का पुत्र भी है। मेरी पुत्री के सास व श्वसुर शुरू ये ही दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। जब इसकी शिकायत उसके पति से की जाती है तो वे चुप रह जाते हैं। बीते 8 सितंबर को उन लोगों दहेज की ही बात को लेकर उसे घर से निकाल दिया और उसका मोबाइल छीन लिया। वह सायंकाल मेरे घर आई। रात में उसके पति का हैदराबाद ये फोन आया कि घर वापस चली जाओ। मैंने घरवालों को समझा दिया है। दूसरे दिन मेरी पुत्री अपने पुत्र को लेकर ससुराल गई तब से उसका पता नहीं है। पूछने पर वे लोग धमकी दे रहे हैं। हमें आशंका है कि उनकी हत्या न कर दी गई हो। इस संबंध सीओ अंजनी कुमार पांडेय का कहना है कि मैं आज विभिन्न कार्यो से बाहर रहा। आफिस नहीं गया। मुझे जानकारी नहीं है।