ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
कौड़ीराम । खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र, गोरखपुर जिला की युवा अधिकारी सीमा पाण्डेय के निर्देशानुसार कौड़ीराम ब्लाक की वालंटियर सुनीता यादव ने आजादी के अमृत महोत्सव के हिन्दी पखवारे के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौङीराम मे कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान पर फातिमा कुमारी ,द्वितीय जया चौधरी व तृतीय स्थान पर निशा गौङ को घोषित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों प्रधानाचार्य हरिहरदत्त पाण्डेय ने मेडल पहनाकर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बालकिशुन यादव, बिरेन्द्र दूबे, शैलेन्द्र गुप्ता, नीलम राय,गीता राय सहित तमाम शिक्षक और शिक्षिकाए उपस्थित रहे।