कानपुर व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर निकाली गई कैंडल मार्च

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोला गोरखपुर। कानपुर के कारोबारी  मनीष गुप्ता का पुलिस द्वारा गोरखपुर के एक होटल में किए गए हत्या के विरोध में सपा के चिल्लू पार विधानसभा अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगर पंचायत गोला के सराय चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके विरोध जताया और कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि। कैंडल मार्च सराय चौक से निकलकर पूरे नगर पंचायत का भ्रमण करते हुए वापस सराय चौक पर आकर समाप्त हुई। कैंडल मार्च के दौरान मांग कि गया कि हत्या में शामिल पुलिसकर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले कि पुलिस विभाग के प्रति जनता का विश्वास बढ़ सकें। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पुलिस विभाग से जहां न्याय की आशा होती है। वही यह अन्याय सहनीय नहीं है। जनता अब इस सरकार में सुरक्षित नहीं महसूस कर रही है। क्योंकि जनता का पुलिस के ऊपर से विश्वास घटता जा रहा है। हम लोगों की मांग है कि पीड़ित के परिजनों को नौकरी और उचित मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार राजेश यादव घनानंद यादव गिरधारीलाल सरकार कन्हैयालाल राधे रमण श्रीकांत बांके यादव रमाशंकर यादव अखिलेश यादव मनोज सिंह रामप्रसाद शर्मा आफताब आलम विजय कुमार यादव प्रमुख भीम यादव राजकुमार प्रजापति महिला सभा की पूजा यादव रणधीर यादव रामनिवास मौर्या अनूप यादव अर्जुन यादव लवकुश यादव राधे रमण यादव फुला कन्नौजिया जयंती शर्मा रंभा वर्मा बिंदु प्रमिला पांडे सिंधु कन्नौजिया रामकिशन यादव अमेरिका लाल एजाज मलिक राहुल सिंह रवि वर्मा हिमांशु सिंह राजकुमार प्रजापति महबूब अली सहित अधिक संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *