ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 01 अक्टूबर 2021, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार के डबल लॉक का स्थलीय निरीक्षण कर अभिलेखों तथा स्टांप का सत्यापन किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बताते चलें कि आज कोषागार का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने डबल लॉक में रखे स्टांप व अन्य अभिलेखों का मिलान किया। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी ने जिलाधिकारी महोदय के समक्ष स्टांप व अभिलेखों का प्रस्तुतीकरण कर रजिस्टर से मिलान करवाया, निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेख व स्टांप सही पाए गए। इसके बाद जिलाधिकारी ने कोषागार परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा मौके पर ही वरिष्ठ कोषाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी सहित कोषागार के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।