अमेठी|
जनपद अमेठी में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में कार्यरत मिशन स्टाफ, 12 सितम्बर से अपनी मांगों को लेकर विकास भवन अमेठी में धरना देते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है
मिशन कर्मियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया है कि 12वी व 18वीं शासी निकाय में अनुमोदित मॉडल एचआर पालिसी का लाभ उन्हें प्रदान नही किया जा रहा है,जबकि पॉलसी के अनुसार देय मानदेय व भत्ता दिए जाने का आश्वासन पूर्व एसीएस मनोज कुमार सिंह तथा निवर्तमान मिशन डायरेक्टर, एन आर एल एम द्वारा पहले ही दिया जा चुका है।
आंदोलित कर्मचारियों ने राज्य मिशन मुख्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि शासन की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मिशन कर्मियों को निर्धारित लाभों से वंचित रखा जा रहा है जो अन्याय है।
उपस्थित कर्मियों ने एचआर पालिसी को पूर्णतया लागू करने, बिना शर्त सभी देय भत्ते, अनुमन्य वेतन वृद्धि, मेडी क्लेम तथा विभागीय संविदा की मांग पूरी होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का फैसला सुनाते हुए चेतावनी दी है कि यदि 18 सितम्बर तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब 19 सितम्बर से जिले के सभी कैडर और समूहों की महिलायें भी उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगी।
इस दौरान जनपद के समस्त जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक व कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे ।