जनपद में गाँधी जयन्ती समारोह के आयोजन हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी 01 अक्टूबर 2021, आज अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एसपी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह का आयोजन की रूप रेखा तैयार करने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर अपर जिलाधिकारी द्वारा गत वर्षों की भाॅति जनपद में महात्मा गाॅधी के विचारों पर चर्चा की जायेगी एवं जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लाक आदि स्थानों पर सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं/शिलापटों की सफाई व माल्यार्पण, ध्वजारोहण, गाँधी जी के चित्र का अनावरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया कि गाँधी जयन्ती के दिन प्रातः 7ः30 बजे सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, 7ः30 बजे समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से सम्बन्धित शिलापटों की सफाई एवं माल्यार्पण, 9ः00 बजे समस्त सरकारी भवनों एवं अन्य संस्थाओं पर ध्वजारोहण, तत्पश्चात गाँधी जी के चित्र का अनावरण, माल्यार्पण, प्रार्थना सभा एवं रामधुन तथा सर्वधर्म प्रार्थना एवं गाँधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश, निर्बलों का कल्याण सम्बन्धित अन्त्योदय की उनकी अवधारणा तथा भावनात्मक एकता और अखण्डता के विषय में उनके पर विचारों का संक्षिप्त परिचय सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा दिये जायेंगे। अपर जिलाधिकारी ने बताया गया कि 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायतों तथा मलिन बस्तियों की साफ-सफाई की जाएगी। बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *