नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर पंजीकृत समस्त संस्थाएं के0वाई0सी0 एवं आधार बेस्ड डेमोग्राफिक ऑथेन्टिकेशन कराये पूर्ण।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी 01 अक्टूबर 2021, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री पंकज सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध एवं पारसी) के अध्यनरत छात्र/छात्राओं हेतु कक्षा-1 से 10 हेतु प्री-मैट्रिक, कक्षा-11 से पी0एच0डी0 स्तर तक पोस्ट मैट्रिक एवं प्रोफेशनल कोर्स हेतु मेरिट कम मीन्स योजना संचालित है, के छात्र/छात्राओं को लाभान्वित कराये जाने हेतु नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर पंजीकृत समस्त संस्थाओं को के0वाई0सी0 की कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त समस्त नोडल अधिकारियों का आधार बेस्ड डेमोग्राफिक ऑथेन्टिकेशन कराया जाना है। उक्त पोर्टल पर जनपद अमेठी में पंजीकृत कुल 2627* संस्थानों में मात्र 1601 संस्थानों द्वारा के0वाई0सी0 की कार्यवाही पूर्ण करायी गयी है तथा 1026 संस्थानों द्वारा के0वाई0सी0 अभी तक नही कराया गया है। के0वाई0सी0 पूर्ण कर चुके संस्थानों में से मात्र 45 संस्थानों द्वारा आधार बेस्ड डेमोग्राफिक ऑथेन्टिकेशन पूर्ण कराये जाने हेतु जनपद अमेठी के समस्त 13 विकासखण्डों में प्रातः 10.00 बजे कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें दिनांक 04 अक्टूबर 2021 को बी0आर0सी0 कार्यालय गौरीगंज, जामों व बहादुरपुर में, दिनांक 05 अक्टूबर 2021 को बी0आर0सी0 कार्यालय अमेठी, भेटुआ, भादर व संग्रामपुर में, दिनांक 06 अक्टूबर 2021 को बी0आर0सी0 कार्यालय शाहगढ़, जगदीशपुरशुकुल बाजार में, दिनांक 07 अक्टूबर 2021 को बी0आर0सी0 कार्यालय तिलोई, सिंहपुर व मुसाफिरखाना में जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों के समस्त प्राचार्य/प्रधानाचार्य/प्रबन्धक उपरोक्त आयोजित कैम्प में पहुॅचकर के0वाई0सी0 एवं आधार बेस्ड डेमोग्राफिक ऑथेन्टिकेशन की कार्यवाही पूर्ण करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *