वन्य प्राणी सप्ताह दिनांक 1 अक्टूबर 2021 से दिनांक 7 अक्टूबर 2021

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट : प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

आज दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को कम्पोजिट विद्यालय बनवारीपुर विकासखंड भेटुआ जनपद अमेठी में वन विभाग रेंज अमेठी के द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों द्वारा शीर्षक पर्यावरण संरक्षण के लिए वन्य प्राणी आवश्यक के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता एवं लोकगीत प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी (सचिव सनातन सेवा समिति) श्री अवधेश बेलोरा जी एवं विशेष अतिथि के रुप में ग्रामसभा कड़ेरगांव के प्रधान जी की गरिमामय उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह के उद्देश्य क्या है इसको क्यों मनाया जाता है एवं इसकी व्यवहारिकता क्या है पर प्रकाश डालते हुए वन्य प्राणी संरक्षण हेतु बच्चों को जागरूक किया गया आपके द्वारा कहा गया जो चीजें विलुप्त प्राय स्थिति में आ जाती हैं उन सभी का हम लोग कार्यक्रम मनाते हैं जिससे उनका संरक्षण किया जा सके। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा तथ्यात्मक रूप से इस कार्यक्रम की उपयोगिता हमें आज क्यों है एवं हमें अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखना है क्योंकि यदि हमारा आज सुरक्षित है तभी हम कल की कल्पना कर सकते हैं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सत्यदेव यादव जी के द्वारा की गई। विद्यालय में बच्चों के द्वारा की गई चित्रकारी मनमोहक एवं देखते ही बनी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में जिस प्रकार से बच्चों ने अपनी व्यावहारिक ज्ञान को एवं प्रकृति के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित किया वाह अद्वितीय रहा। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत लोकगीत ने समस्त विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों को एक नई ऊर्जा से भर दिया जिससे बच्चे एवं समस्त प्रतिभागी आनंदित हुए। कार्यक्रम की कम्पोजिट विद्यालय बनवारीपुर की विद्यालय प्रबंध समिति एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई एवं इस प्रकार के कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने हेतु संस्तुति भी की गई। वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम मे विद्यालय में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाध्यापक महोदय द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह का उद्देश्य क्या है इस पर प्रकाश डाला गया एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय का संदेश सभी बच्चों को बताया गया। उनके द्वारा जीवो पर दया करो एवं उनसे प्रेम करो वाक्य को अपने जीवन में उतारने के लिए कहा गया। कार्यक्रम का समापन वन विभाग रेंज अमेठी जनपद अमेठी टीम द्वारा किया गया। उनके द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए समस्त विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया गया। एवं वन्य प्राणी सप्ताह में बताई गई बातों को बच्चों को अपने तक सीमित ना रखकर व्यावहारिकता में लाने के लिए कहा गया एवं अपने पर्यावरण एवं जीव जंतुओं का संरक्षण किस प्रकार से किया जाए इस पर प्रकाश डाला गया। हमारे जीवन में पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य जीव जंतुओं का क्या महत्व है इससे सभी को बोध कराया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिससे वे अपने जीवन में अन्य लोगों को जागरूक कर सकें एवं अपना मार्ग प्रशस्त कर सकें। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के समन्वयक श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह, कम्पोजिट विद्यालय बनवारीपुर का समस्त स्टाफ, वन विभाग रेंज अमेठी के वन दरोगा, वनरक्षक एवं समस्त टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *