ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोरखपुर ।
गोला थाना क्षेत्र के कोहरा बुजुर्ग गांव में विडिओ बनाने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। जिसमें दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव के सुनील चंद गांव के ही एक घर के सामने खड़ा होकर मोबाइल से विडिओ बना रहे थे। उसी दौरान उधर से गुजर रहे शैलेंद्र मोहन चंद से उस घर की महिला ने शिकायत किया। जिस पर उन्होंने विडिओ बनाने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों लोग कहासुनी होने लगी। गांव के लोगों ने बीचबचाव कर तत्काल मांले को शांत करा दिया। उसके बाद घर पहुंचने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। शैलेंद्र मोहन चंद का आरोप है कि वे घर पर बैठे थे तभी संदीप चंद, धीरज चंद, सुनील चंद, घनश्याम चंद व बृजभान चंद लाठी डंडों से लैश होकर आए और घर में घुसकर मुझे तथा मेरे पिता राजेश्वर चंद को मार-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष से सुनील चंद ने तहरीर देकर पिता-पुत्र पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र मोहन चंद व दूसरी तरफ से सुनील चंद को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में कोतवाल धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।