संवाददाता-बी.पी. मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 08 अक्टूबर 2021उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर गेस्टहाउस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की झाड़ू लगाते हुए वायरल वीडियो पर कहा कि वह इसी के लायक हैं। सीएम योगी बातचीत के दौरान कहा कि जनता उनको इसी लायक बनाना चाहती है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ये कथन महिलाओं के सम्मान पर ठेस पहुँचाती है।सफाई करना महिलाओं के स्वाभिमान का प्रतीक है,जिस तरह ये झाड़ू लगाकर प्रियंका गांधी जी ने स्वच्छ्ता का संदेश दिया उसी प्रकार इस झाड़ू की सफाई से भाजपा की भी उत्तर प्रदेश में सफाई तय है,योगी जी, महिलायें अपने घरों में साफ सफाई करती हैं। झाड़ू पोंछा करती है और सफाई कर्मचारी सफाई करने का काम करते हैं तो क्या यह लोग सिर्फ झाड़ू पोंछा करने के ही लायक है? आपकी मानसिकता महिला और दलित विरोधी है उक्त बातें गोरखपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निर्मलापासवान ने योगी आदित्यनाथ का विरोध करते हुए पिपराइच चीनी मिलके पास हरखा पुर चौराहे पर झाड़ू लगते हुए प्रतीकात्मक विरोध करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि क्या योगी जी झाड़ू लगाने वाले सफ़ाई करने वाले पिछड़े समाज से आने वाले लोगों को नीचा समझते हैं।यही समाज उन्हें उत्तर प्रदेश में जड़ से उखाड़ फेंकने को अब संकल्पित हो चुका है। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे, साथ मेजिला संगठन प्रभारी जितेंद्र पांडेय जी,नगर अध्यक्ष चंद्र शेखर उपाध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष रम्भु पासवान, शैलेश कुमार न्याय पंचयत अध्यक्ष, खुसबू देवी, राहुल तिवारी, कन्हैया तिवारी, महावीर पांडेय, विक्रांत तिवारी फुला देवी,राजकुमारी आदि उपस्थित रहे।