ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोरखपुर। बैकयार्ड पोल्ट्री योजना 2021-22 के अन्तर्गत ग्रामसभा करवल मझगांवा स्थित बाबा साहब प्रेरणा व दिव्य प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की अनुसूजित जाति की 22 महिला लाभार्थियो को 51 -51 चूजा 27 किलोग्राम दाना व दवाइयो का वितरण शनिवार को राजकीय पशु चिकित्सालय गगहा के प्रांगण में पशुचिकित्साधिकारी डॉ. जनार्दन यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पशुचिकित्साधिकारी डॉ. जनार्दन यादव ने बताया कि गरीब परिवार जिनके पास आय के कोई साधन नहीं है । उन्हे सात दिवसीय मुर्गी पालन का प्रशिक्षण देकर शनिवार को चूजा दाना व दवा उपलब्ध कराया गया है। जिससे उनको अण्डा प्राप्त होगा ।वह मुर्गी पालन कर अपना व अपने परिवार का जिविकापार्जन कर सकेगे। चूजा वितरण समारोह के अवसर पर एनआरएलएम रंजीत सिंह फर्मासिस्ट रामअधार राधेश्याम शाही आदि मौजूद थे।