संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 09 अक्टूबर 2021मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर द्वारा आयोजित ई-परामर्श परामर्श श्रंखला 142 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में जुड़ी श्रीमती श्रीगौरी राजेश, नैदानिक मनोवैज्ञानिक, चेन्नई द्वारा स्वयंसेवी संगठनों एवं उनके पदाधिकारियों के मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपनी विशेषज्ञता से लाभान्वित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में वक्ता द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बनाया जाए, संस्थान में कार्यरत सभी पदाधिकारियों को किस तरह सकारात्मक ऊर्जा के साथ मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाया जाए उन सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए सुश्री श्रीगौरी राजेश द्वारा विस्तार से बताया गया। आज के दौर में भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण लोगों का मानसिक स्वास्थ्य कहीं ना कहीं प्रभावित हुआ है उनके सोचने समझने का तरीका सामान्य से असामान्य की ओर बढ़ रहा है इसको सामान्य अवस्था मैं कैसे बनाए रखा जाए इसको मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण द्वारा मुख्य वक्ता के उद्बोधन में शामिल किया गया। आज के इस कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर के सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान विभाग श्री राजेश कुमार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण के बारे में विस्तार से बताया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्ग दर्शन में संपन्न हुआ। सी.आर.सी.गोरखपुर के रेजिडेन्ट कोआर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार यादव पुनर्वास अधिकारी सीआरसी गोरखपुर ने किया गया। प्रश्नोत्तर श्रृंखला श्री संजय प्रताप सिंह द्वारा संपादित किया गया तथा कार्यक्रम में शामिल सभी सम्मानित प्रतिभागियों एवं वक्ता गण को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक श्री नागेंद्र पांडे जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया।