संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 09 अक्टूबर 2921योगा प्रशिक्षक धर्मेंद्र प्रजापति ने सभी प्रतिभागियों को योगा सिखाया तथा मानसिक स्वास्थ्य में योग की भूमिका के बारे में बताया। आज के इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में योग प्रशिक्षक ने मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पहलू को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के योग आसनों का प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिभागियों के समक्ष ऐसे योगा को दैनिक दिनचर्या के जीवन में करने के लिए प्रेरित किया। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में कार्यक्रम संयोजक श्री राजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक, नैदानिक मनोविज्ञान द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण 18005990019 के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन तथा उनके अभिभावकों सहित सीआरसी के प्रशिक्षु अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉक्टर हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।