सी एम ओ  ने किया सी एच सी गोला का औचक निरीक्षण

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोलाबाजार गोरखपुर 9 अक्टूबर।

सी एच सी गोला पर शनिवार को  सी एम ओ डा एस के पांडेय ने अपने दलबल के साथ ठीक साढ़े बारह बजे पहुच कर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया ।अधीक्षक डा योगेंद्र सिंह व उनकी पत्नी ड़ा नीतू चंद्रा अनुपस्थित  मिली।

: औचक निरीक्षण के दौरान अपने दल बल  के एन बरनवाल यूनिसेफ डी सी नीलम यादव के साथ  अस्पताल पर पहुच कर पहले ओ पी डी  कमरा देखे जहां ड़ा रजनीश राहुल मरीज देखते मिले ।बगल में स्थित दवा बितरण की ब्यवस्था को जाना ।फार्मासिस्ट जे एन सिंह व अपनी टीम के साथ आगे बढे ।स्टाफ रूम को देखा।स्टाफनर्स ड्रेस में नही थी ।सी एम ओ ने सभी उपस्थित स्टाफ नर्सों को समझाया ।ड्रेस अपनी पहचान है डयूटी पर ड्रेस में आना है ।उसके बाद ओ टी रूम को देखे ।साफ सफाई ब्यवस्था नदारद मिला ।सीधे एक्सरे रूम में पहुचे वहां उपस्थित मनोज श्रीवास्तव से हाल जाना ।वहां से सीधे डिलीवरी रूम में गए ।जहां बच्चे के साथ महिला से मिलने वाली सुविधा के विषय मे पूछा ।महिलाओं ने एक स्वर से कहा कि अस्पताल में शौचालय है लेकिन गंदगी के कारण कोई जाना नही चाहता है।दिवालो पर लगे मकड़ियों के जाले को देख सी एम ओ ने स्टाफ नर्स से पूछा कि दाई नही है ।सफाई कर्मी कहां है सफाई क्यों नही है ।एक दाई आकर बताई की साहब झाड़ू की ब्यवस्था नही  है । सी एम ओ साहब ने तत्काल अधीक्षक योगेंद्र सिंह को फ़ोन कर कहा कि साफ सफाई रंगाई बगैरह क्यो नही हुआ ।उन्होंने कहा कि बजट नही है ।सी एम ओ  ने कहा कि अस्पताल  का मालिक अधीक्षक होता है ।आओ हम अपनी तनख्वाह को दे देते है ।वहा से सीधे दूसरे मंजिल पर पहुचे ।सीढ़ियों पर लगे कचड़े के अंबार को देखा।दिवालो पर उमड़ी गंदगी को देखा ।उसके बाद जननी सुरक्षाअभिलेख रूम  को देखा ।वहां उपस्थित पूनम मौर्य व अग्रहरि से पूछ ताछ किया उसके बाद सीधे वार्ड बॉय व स्वीपर को  बुलाया ।गंदगी के विषय मे पूछा ।साथ ही हिदायत दिया कि आगे साफ रहना चाहिए नही तो कार्यवाही के लिए तैयार रहना । वहां से सीधे अधीक्षक रूम में आये हाजिरी रजिस्टर को देखा ।

डॉक्टरों के विषय मे जानकारी लिया ।लोगो ने बताया कि इस सी एच सी गोला पर  तैनात एक अधीक्षक ड़ा योगेंद्र सिंह ।दूसरे उनकी पत्नी ड़ा  नीतू चंद्रा है ।एन आर एच एम योजना के अधीक्षक  अध्यक्ष है वही उनकी पत्नी सचिव है।  सी एच सी गोला के अंतर्गत पी एच सी  चिलवा पर तैनात चिकित्सक ड़ा आर पी यादव व नेवाईजपार पर तैनात ड़ा आर के राहुल व ड़ा रजनीश राहुल यहां पर आकर ओ पी डी का कार्य भार देखते है ।एक डेंटल सर्जन तैनात है जो उपस्थित होकर अपनी डयूटी करते है ।

सी एमओ  अपने इस औचक निरीक्षण में अस्पताल की ब्यवस्था से असंतुष्ट दिखे ।

स्थानीय पत्रकारों ने जब उनसे यह पूछा कि औचक निरीक्षण में आपको क्या मिला ।उन्होंने कहा कि साफ सफाई ब्यवस्था ध्वस्त मिली ।गंदगी का अंबार मिला ।अस्पताल की  ब्यवस्था से हम संतुष्ट नही है। जब पूछा गया कि आगे क्या सुधार होगा ।उन्होंने ने कहा कि कार्यवाही होगी ।और हमारा विशेष ध्यान सी एच सी गोला पर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *