घनी आबादी से ले जा रहे हाई वोल्ट नंगा तार को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोलाबाजार, गोरखपुर, गोला थानाक्षेत्र के ग्रामदेवकली में ओवर हेड टैंक को विद्युत आपूर्ति  देने के लिए गांव की घनी आबादी से बिद्युत बिभाग द्वारा 11000 बोल्ट नंगा तार दौड़ाने को लेकर ग्रामीण हादसा के प्रति डरे हुए हैं। देवकली के ग्रामीणो ने सोमवार को उप जिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर को पत्रक दे कर इसे रोकवाने का मांग किया है।

प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम देवकली निवासी जमील अली और लायक अली के साथ गांव के करीब पचासो लोग गोला तहसील पर पहुंच कर उप जिलाधिकारी को एक पत्रक सौपा। ग्रामीणों का कहना है कि 11000 बोल्ट का नंगा तार अगर गांव के मध्य से गुजरता है। और कभी यह तार किसी कारण निचे गिर गया तो भारी जन धन की हानि होगी।

ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से आग्रह किया कि यदि गांव के बीच सेही यह तार जाना हैं। तो केबिल का तार लगाया जाय। नंगा तार को गांव में दौड़ाने से रोका जाना जनहित में जरूरी है।

पत्रक देने वालो में प्रमुख रूप से अनिल जायसवाल, छोटेलाल, प्रमोद मौर्य, आकाश, सीमा श्रवण सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *