ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोरखपुर। आईटीएम गीडा में अध्ययनरत में पॉलिटेक्निक छात्र छात्राओं ने मंडलायुक्त व डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि विद्यालय प्रशासन प्रवेश के समय निर्धारित शुल्क लेने के बाद भी द्वितीय वर्ष के दौरान अतिरिक्त शुल्क वर्तमान वर्ष के छात्रों से लिया गया जिसे समायोजित किया जाए विद्यालय प्रशासन द्वारा पुस्तकालय के नाम पर हजारों रुपए लिए गए हैं लेकिन आवश्यकता अनुसार पुस्तकों की पुस्तकालय में उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कराई जाती हैं आवश्यकता अनुसार योग्य शिक्षकों की व्यवस्था विद्यालय में ना होने के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है इसकी व्यवस्था तत्काल कराई जाए जिससे छात्र छात्राओं की सुचारू रूप से कक्षाएं चल सकें अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं के कक्षाओं का संचालन अनियमित रूप से चल रहा है ट्रेनिंग के संबंध में विद्यालय प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है अपर आयुक्त अजय कांत सैनी ने उच्च शिक्षा अधिकारी एके मिश्रा से टेलीफोन पर वार्ता कर छात्रों के समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया।