ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
सीएचसी प्रभारी गगहा बीके बरनवाल ने बताया कि सीएचसी से जुड़े 27 उप केंद्रों पर दिनांक 18.10. 2021 दिन सोमवार को कोविड टीकाकरण होगा।
जिनको भी प्रथम या द्वितीय डोज का टीका लगवानी हो, वह उस दिन जरूर लगवा लें। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में टीमें लगाई जा रही हैं। इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं।
साथ ही साथ यदि किसी का टीकाकरण हो चुका है और उनका पोर्टल पर वैक्सीनेशन नहीं अपलोड हुआ है, अथवा पोर्टल पर नहीं दिखा रहा है। ऐसे सभी लोग सोमवार को सीएचसी गगहा पर संपर्क करें। उनका तुरंत वेरिफिकेशन किया जायेगा। सीएचसी से जुड़े लगभग सभी उपकेंद्र व आसपास के गाँवों में भी टीकाकरण हो सकता है।