विशाल भंडारा एवं भगवती जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गगहा क्षेत्र के शिवमंदिर मंगल बाजार पर शनिवार को  भगवती जागरण एवं विशाल भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भंडारा का कार्यक्रम सायं 4:00 बजे से शुरू होकर रात 10:00 बजे के बाद तक चला। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान शिव का दर्शन पूजन के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया। सायं 7:00 बजे  शिव जी की आरती के बाद भगवती जागरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें भक्तो ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।यहाँ पर माँ भगवती जागरण का कार्यक्रम रणविजय सिंह ‘प्रिंस’ द्वारा कराया गया। भगवती जागरण कार्यक्रम में विख्यात कलाकार सुर संग्राम विजेता बलराम संगम, नमन उपाध्यक्ष और प्रभाकर शुक्ला द्वारा दर्शकों को भावविभोर कर देने वाली प्रस्तुति की गई।  जिसमे प्रज्ञा तिवारी ब्लाक प्रमुख देसही देवरिया ने भी भण्डारे व जागरण का आनंद लिया। भंडारा कार्यक्रम शिव मंदिर समिति के कार्यकर्ता रामदयाल सिंह, कृपा शंकर सिंह, बिंदु सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संतोष सिंह, रणधीर सिंह के द्वारा जन सहयोग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *