रामलला का दर्शन करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद, भेंट में मिलेगी रामचरित मानस

गोरखपुर

संवाददाता- संजय कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर

गोरखपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। वह रामलला का दर्शन करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे। राष्ट्रपति चार दिन के यूपी दौरे पर हैं। वह लखनऊ से विशेष ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे। सुबह करीब साढ़े 9 बजे लखनऊ से चलकर 11 बजे उनका अयोध्या पहुंचने का कार्यक्रम है। इस मौके पर राष्ट्रपति को कुछ चीजें भेंट की जाएंगी। रामजन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को रामादल प्रमुख पंडित कल्किराम ने विजय पताका, धर्मध्वजा और रामचरित मानस की प्रति के अलावा रामलला के लिए पोशाक के दो सेट दिए हैं। इस विशेष पोषाक को राष्ट्रपति के दौरे के वक्त रामलला और उनके भाइयों की मूर्तियों को पहनाया जाएगा। पूजा के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को धर्मध्वजा, विजय पताका तथा रामचरित मानस की प्रति दी जाएगी। पं. कल्किराम इस अवसर को ऐतिहासिक मानते हैं।
राष्ट्रपति के अयोध्या आने के मौके पर पूरे शहर को राममय किए जाने की तैयारी है। रेलवे स्टेशन से रामलला के मंदिर वाले रास्ते के मकानों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है। राष्ट्रपति रामकथा पार्क जाएंगे और वहां रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करने के बाद वह रामलला और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन-पूजन करेंगे। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी भी रामनगरी पहुंचने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *