ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी 18 अक्टूबर 2021, शासनादेश के निर्देशानुसार जिला उद्यान अधिकारी अमेठी ने बताया कि उद्यान विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में आनलाइन पंजीकरण ’’बागवानी पारदर्शी किसान सेवा योजना’’ (dbt.uphorticulture.com) पर ’’पहले आओ पहले पाओ’’ अनुदान का भुगतान डी0बी0टी0 से लागू है। जिसमें वर्ष 2021-22 हेतु योजनावार लक्ष्य एवं विवरण में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में फल क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में नवीन उद्यान रोपण के अन्तर्गत 70 हे0 (आम-10 हे0, अमरूद-05 हे0, पपीता-05 हे0 तथा केला-50 हे0), सब्जी फसल क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत 60 हे0 (संकर कद्दूवर्गीय-20 हे0, संकर टमाटर-10 हे0, संकर फूलगोभी-10 हे0, संकर पातगोभी-10 हे0, संकर शिमला मिर्च-05 हे0, परवल-05 हे0), मसाला फसल क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत 75 हे0 (खरीफ प्याज-20 हे0, रबी प्याज-30 हे0, मसाला मिर्च-15 हे0, धनिया-10 हे0), मौनपालन-05, मशरूम यूनिट-01, फंक्शनल पैक हाउस-05 का अनन्तिम लक्ष्य प्राप्त है। जिसमें उक्त योजना में किसान पंजीकरण के 7 दिवस के अन्दर आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक के प्रथम पेज की छायाप्रति, खतौनी एवं एक फोटो जमा कर दें, अन्यथा बाद में पंजीकृत किसान शासनादेश के अनुरूप आवेदन जमा कर दिया होगा वह आपके पहले कार्यक्रम का पात्र हो जायेगा एवं उसका आवेदन लक्ष्य की उपलब्धता के अनुरूप स्वीकृत कर दिया जायेगा तथा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय पौधशाला से स्वयं के व्यय से अन्य सभी/मद कार्यक्रम भी किसान को अपने व्यय से स्वयं कराना होगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुदान का भुगतान सत्यापन के उपरान्त बजट की उपलब्धता के आधार पर पंजीकरण के अनुरूप खातें में आनलाइन डी0बी0टी0 के माध्यम से किया जायेगा