ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी 18अक्टूबर 2021
जिले में चार सौ तिहत्तर केन्द्रों के माध्यम से कोविड टीकाकरण का महा अभियान चलाया गया इस दौरान जिले में 20000 लोगों को टीका लगाया गया, उक्त जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सी एस अग्रवाल ने दी, उन्होंने बताया कि अभियान में जिले की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे कराया गया। जहां पर जनसंख्या के हिसाब से कम टीकाकरण हुआ है वहां विशेष रूप से टीकाकरण सत्र लगाकर आशा कार्यकताओं एवं ग्रामीणों की मदद से छूटे हुए लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है,
डॉ अग्रवाल ने बताया कि देश में त्योहारी माहौल है, लोग अन्य राज्यों से भी यात्रा कर रहे हैं, बाजारों में भी भीड़ भाड़ है । त्यौहारो का रंग आगे भी पूरी तरह बरकरार रहे और समुदाय को संभावित तीसरी लहर से भी सुरक्षित रखा जा सके, इसके लिए जरूरी है कि जिन्होंने अभी तक कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवाया है वह बिना देर किए टीका लगवा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। जिले में सभी लोगों को जल्द से जल्द टीका लग जाए इसलिए रविवार के अलावा सभी दिन टीकाकरण का कार्य तो चल ही रहा है, साथ में बीच-बीच में टीकाकरण का महा अभियान भी चलाया जा रहा है। स्वयं और परिवार की सुरक्षा को देखते हुए जिन लोगों को अभी तक टीका नहीं लगा वो लोग आगे आकरअपना टीकाकरण जरूर करवाएं, टीक पूरी तरह सुरक्षित है। इसलिए इसे लगवाने में किसी तरह का संकोच न करें।