ईद मिलादुन्नबी पर जलशा का हुवा आयोजन

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोलाबाजार गोरखपुर ।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी स.आ.व. के पावन अवसर पर नगर गोला बाजार अम्बेडकर स्कूल के पास  मदनी कमेटी के तरफ से जलशे का आयोजन किया गया। जिसमे सभी धर्म गुरुओं व सहर की मानिंद हस्तियां व समाजसेवी लोग शामिल हुये। जलशे की अध्यक्षता मदनी कमेटी के हाफिज सद्दाम हुसैन ने किया। मुख्य अतिथि मुबारकपुर के शायर अशर आजिज़ी रहे। शुरुआत हाफ़िज़ इम्तेयाज़ अहमद ने तिलावते कुरआन से किया। नात ए पाक का नज़राना शायर अशर आजिज़ी मुबारकपुरी ने किया। उन्होंने ने जब नात शरीफ पढ़ी तो पूरे मजमें उनकी नात सुनकर झूम उठे और और श्रद्धाओ ने खूब वाह वाही किया। विशिष्ट अतिथि में मौलाना शकील अख्तर निज़ामी का बयान हुवा। उन्होंने सिरत ए रसूल पर रौशनी डालते हुवे कहा कि हज़रत मोहम्मद स.आ.व. पूरी इंसानियत के लिए रहमत बना कर भेजे गए है उनके बताए हुवे रास्ते पर चलकर तभी हम सभी कामयाब हो सकते है। और कहा की इस्लाम धर्म एकता मोहब्बत भाईचारे का सन्देश देता है और साथ ही सभी धर्मों का सम्मान करने का पाठ पढ़ाता है। इस देश मे सभी वर्गों के लोगों ने जीत दिलाया है। और कहा कि अपने जीवन को सवारना है तो हज़रत मोहम्मद साहब के बताए हुवे रास्ता पर चलना होगा। मेहमान खोसुसी में मौलाना आतिफ़ ने कहा कि आला हज़रत ने भारतीय उपमहाद्वीप के मुसलमानों के दिलों में अल्लाह और पैग़म्बर मोहम्मद साहब के प्रति प्रेम भर कर उनकी सुन्नतों को जिंदा किया। आपकी हजार किताबों में कुरआन शरीफ का उर्दू तर्जुमा, कंजूल ईमान’ पूरी दुनिया मे मकबूल है। प्रोग्राम में शामिल समस्त मेहमानों का गुलपोसी करके उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित हाफिज इम्तेयाज़ अहमद, हाफ़िज़ सद्दाम हुसैन, हाफिज आमिर आलम कारी गुलाम मुस्तफा, हाफिज शफीक अहमद हाशिम अली, अमजद अली,महताब जुमला मदनी कमेटी के सभी सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *