विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आज डीएम व सीडीओ ने किया शुभारंभ।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- अमेठी

 

  • 01 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान।
  • पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे/आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर चलेगा विशेष अभियान।
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए nvsp.in पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन।
  • सभी नागरिक अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप जरूर डाउनलोड करें।
  • 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज कराएं।

अमेठी , आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक चलने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आज आर0आर0पी0जी0 कॉलेज अमेठी में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार व नोडल अधिकारी (स्वीप)/मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता सूची निर्वाचन की आत्मा है यदि मतदाता सूची स्वच्छ एवं पारदर्शी है तो निर्वाचन में कोई कठिनाई नहीं आएगी, इसी मतदाता सूची को पुनरीक्षित करने के लिए आयोग के निर्देश पर आज से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है इस अभियान के दौरान सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा सूची प्रदर्शित की जाएगी जिसे जनपद के सभी नागरिक अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदाता सूची देखें, यदि सूची में उनका नाम नहीं है अथवा नाम गलत है तो वहीं पर बीएलओ के माध्यम से फार्म प्राप्त कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं इसके साथ ही जो युवा 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वह भी अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराएं तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं आगे आने वाले सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियां 7, 13, 21 एवं 27 नवंबर निर्धारित की गई हैं। इस दौरान समस्त अर्ह मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना, मृतक, डुप्लीकेट अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित किया जाना, महिलाओं एवं युवा मतदाता जिनकी संख्या जनसंख्या के अनुपात में कम पंजीकृत है उनके लिए पंजीकरण पर विशेष ध्यान एवं दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण किया जाना है। इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए nvsp.in पोर्टल पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं तथा आगे आने वाले निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने मौजूद सभी छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने घर तथा आसपास के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करें तथा आगे आने वाले चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए, इसके साथ ही सभी बच्चे अपने घर व आसपास के लोगों के कम से कम 10 फार्म भरकर अपने बीएलओ को अवश्य दें, साथ ही सभी नागरिक अपने मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करें। इसके साथ डीएम व सीडीओ ने मतदाता जागरुकता को लेकर हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली, स्लोगन, नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्हें डीएम व सीडीओ ने पुरस्कृत किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में मतदाता हेल्प डेस्क, सेल्फी प्वाइंट बनाए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में स्वीप कोऑर्डिनेटर डा. आशा गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान उक्त के अतिरिक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अमेठी संजीव कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद पाठक, वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्रा, प्राचार्य आरआर पीजी कॉलेज डा. ओपी त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *