तहसील से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोलाबाजार गोरखपुर ।गोला तहसील मुख्यालय पर सोमवार को  तहसील प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।जिसका नेतृत्व उपजिलाधिकारी गोला विनय पांडेय ने किया।रैली तहसील परिसर से निकलकर तहसील तिराहा  बेबरी चौराहा सराय चौक मेन चौक सिनेमा रोड ब्रह्म स्थान गौशाला होते हुए पश्चिमी चौराहे पर होकर पुन: तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई।रैली में  एलपीएम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएँ व तहसील प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे सभी लोगो के हाथों में बैनर-पोस्टर तख्तियां थी और नारे लगाते हुए चल रहे थे स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान सबको शिक्षा और मतदान बीएलओ से बात करेंगे मतदाता हम अवश्य बनेंगे अंतर्मन से देना वोट बदले में नहीं लेना नोट अपनी ही सरकार है मत देना अधिकार है आधी रोटी खायेंगे वोट देने जाएंगे चुनाव नहीं मतदान करो भारत का निर्माण करो वोट डालने जाएंगे अपना फर्ज निभाएंगे आदि नारे लगा रहे थे।  इस मतदाता रैली में प्रमुख रूप से क्षेत्राधिकारी गोला अंजनी कुमार पाण्डेय तहसीलदार गोला केशव प्रसाद नायब तहसीलदार पंकज गुप्ता सुधीर श्रीवास्तव धनन्जय सिंह चन्दन जायसवाल राजन मिश्रा रामनगद राजेश यादव  भीम कुमार भोला मौर्य विनय कुमार सहित तहसील के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *