गोला तहसील पर आयोजित समाधान दिवस पर एसडीएम ने पत्रकार से किया बदसलूकी

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोलाबाजार गोरखपुर 8 नवम्बर।

गोला तहसील सभागार मे सोमवार कोआयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम को कवरेज करने गए एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को एसडीएम ने बदसलूकी करते हुए सभागार से भगा दिया।जिससे तहसील के सभी पत्रकारों मे रोष व्याप्त है।पत्रकारों में एसडीएम के इस कृत्य के प्रति भारी असंतोष ब्याप्त है।   प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला तहसील पर आयोजित समाधान दिवस पर समाचार कबरेज करने गए  पिड़ित पत्रकार दिलदार हुसैन ने बताया कि वे गोला बाजार से दैनिक समाचार पत्र राष्ट्र चिन्ह मे नियमित तीन बर्षों  से लेखन का कार्य करतें हैं। किसी अधिकारी ने दुर्व्यवहार नही किया।उन्होंने बताया कि वे तहसील दिवस कार्यक्रम का कवरेज करने के लिए फोटो खिंच रहे थे।तभी एसडीएम ने आईकार्ड की मांग करने लगे।आईकार्ड दिखाने पर उन्होंने कहा कि मै ऐसे वैसों को कुछ नही समझता और जब तक मै यहां एसडीएम हूं दिखाई मत देना। ।जिससे मै आहत हूं। इस प्रकरण पर जब एसडीएम विनय कुमार पांडेय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति विडिओ बना रहा था।जब उस व्यक्ति से आईडी कार्ड की मांग की गई।तो उसने आईडीकार्ड  नही दिखाया।जिस वजह से उसे कक्ष से बाहर कर दिया गया। वहीं संगठन के तहसील अध्यक्ष बृजनाथ तिवारी ने कहा कि यह समूचे पत्रकार बिरादरी का अपमान है।इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।इस संबंध मे कड़ा निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *