टीकाकरण से ही परिवार को बना सकते हैं सुरक्षित

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी 08 नवंबर 2021
कोरोना का संक्रमण पहले से तो कम हो गया है, इसका यह मतलब कतई नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है और हम लापरवाह हो जाएँ | हमें अब और एहतियात बरतने की जरूरत है | मास्क लगाने के साथ ही कोविड से बचाव के अन्य प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करना बहुत जरूरी है | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आशुतोष कुमार दुबे का कहना है कि कोरोना से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण हथियार टीकाकरण ही है | लोगों को निःसंकोच होकर टीका लगवाना चाहिए | मुख्य चिकित्सा अधिकारी बताते हैं – कोरोना पर हम टीकाकरण के द्वारा ही फतह पा सकते हैं | इसको लेकर जो भी अफवाहे हैं वह सब गलत हैं | टीका लगने के बाद हल्का बुखार आना, टीका लगने के स्थान पर दर्द होना यह आम बात है | जो अपने आप ही एक – दो दिन में ठीक हो जाता है | इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है | हर एक व्यक्ति को जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए स्वयं आगे आकर टीका लगवाना चाहिए और अपने परिवार व आस-पास के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए | टीके की दोनों डोज लेना नितांत आवश्यक है | एक टीका लगने के बाद में यह न समझें कि टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है | उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 70 प्रतिशत से ज्यादा लोगो को टीका लगाया जा चुका है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *