अज्ञात वाहन के ठोकर से हुयी अतुल की मौत

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

  • मृतक के भाई ने दिया गोला थाने पर लिखित तहरीर

 गोलाबाजार गोरखपुर 17 नवम्बर। गोला थाना क्षेत्र  में बीते रविवार की देर रात में गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर डाड़ी के पास हुईअज्ञात वाहन की चपेट से हुई अतुल त्रिपाठी के मौत के प्रकरण में बुधवार को गोला थाने पर पहुच कर बांसगांव थाना क्षेत्र के अतरौली निवासी सुमित राम त्रिपाठी ने अपने बड़े भाई अतुल राम त्रिपाठी के साथ हुई दुर्घटना मे अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए  थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर दिया।  तहरीर मे उन्होंने लिखा है कि बीते 14 नवंबर को उनके बड़े भाई अतुल राम त्रिपाठी पुत्र त्रिविक्रम मोटरसाइकिल यूपी 53 डीवी 3717 से अतरौली से कौड़ीराम होते हुए परसिया शुक्ल जा रहे थे। डाड़ी खास मे पेट्रोल पंप के पास लगभग दस बजे एक अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दिया।जिससे सिर पर गंभीर चोट आई।घटना को रोहित गुप्ता पुत्र राकेश रमन गुप्ता, अमन पुत्र राजेश गुप्ता आदि ने देखा है।मौके पर मौजूद लोगों ने 112 पर सूचना दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी गोला पहुंचाया।जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही उनकी मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी अगले दिन घरवालों को हुई।सभी लोग गोरखपुर के लिए चले गए।प्रार्थी के चाचा विशालदत्त राम त्रिपाठी ने घटना से परेशान व मानसिक उलझन मे जनश्रुति के आधार पर गाय से टकराकर घायल होने की तहरीर दे दी।जबकि चश्मदीदों के आधार पर उनकी मृत्यु अज्ञात वाहन चालक के ठोकर मारने से हुई है। थाने पर यह सुचना मिली की रास्ते में एक गाय आ जाने के कारण मेरे भाई दुर्घटनाग्रस्त हुए, जिसकी सत्यता जाने बगैर केवल श्रुति के आधार पर हमारे चाचा ने  तहरीर लिख दी जब कि सत्यता यह है कि हमारे बड़े भाई की मौत अज्ञात बाहन की चपेट में आ जाने के बाद हुई है। घटना की सत्यता की जानकारी हमे चस्मदीद द्वारा दाह संस्कार के बाद हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *