कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में लगाई आस्था की डुबकी

गोरखपुर

श्रद्धालुओं ने माँ सरयू में स्नान कर दान पुण्य किया नदी तट पर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा जमकर की खरीदारी

गोला बाजार गोरखपुर 19 नवम्बर।कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व पर शुक्रवार को  स्थानीय उपनगर तथा क्षेत्र के विभिन्न माँ सरयू नदी के घाटो पर श्रद्धालु स्नानार्थीयों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। क्षेत्र के देहात तथा जिले के अन्य भागों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माँ सरयू में आस्था की डुबकी लगाई। इसके पश्चात  दान-पुण्य कथा-कढ़ाई गोदान तर्पण आदि किया। सरयू घाटों पर स्नानार्थी श्रद्धालुओं  का मेला  लगा रहा । इस दौरान स्थानीय पुलिस चुस्त दुरुस्त रही  व नगर पंचायत के कर्मचारी घाटों पर तैनात रहे।

प्राप्त बिबरण के अनुसार  गोलाउपनगर के प्रसिद्ध पक्का घाट शीतला घाट हनुमान घाट बरदसीया घाट बेवरी घाट रामामऊ तुर्कवलिया और मुक्ति धाम पर भोर से ही श्रद्धालु स्नानार्थी  पहुँच कर स्नान किया। जो अपराह्न तक चलती रही। पूरे उपनगर में  मेले जैसी स्थिति बनी रही।गुरूवार की देर शाम को ही  दूर-दूर से स्नानार्थी आकर रूके हुए थे और भोर से ही स्नान घाटों पर पहुंचकर स्नान करने लगे। उपनगर के मन्दिरों धर्मशालाओं और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा टेंट डलवाकर श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गयी थी। साथ ही घाटों पर प्रसाद व भण्डारे का आयोजन किया गया था। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मेले में लगे दुकानों पर अपने मनपसंद के वस्तुओं की खरीदारी किया।गोला तहसील क्षेत्र के बारानगर कालिका मन्दिर घाट रतनपुर बारानगर नहर घाट  देवई पीपर तिरागांव कौड़िया मेहड़ा नरहन मदरिया मदरहा दलुआ आदि घाटों पर भी क्षेत्रीय गांवो के स्नानार्थियों की भारी भीड़ लगी रही।श्रद्धालु स्नानार्थीयों ने पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाकर पुण्य-लाभ अर्जित किया।। घाटों पर मेला लगा रहा। अपने मनपसंद की  वस्तुओं को  श्रद्धालुओं ने  मेले में  खरीदा कर शांति पूर्वक अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हो गए।

 नगर पंचायत ने सफाई व्यवस्था चौकस दिखी साथ ही  पुलिस की सुरक्षाब्यवस्था रहा चुस्त-दुरुस्त

नगर पंचायत गोला के चेयरमैन लालती देवी व अधिशासी अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा घाटों की साफ-सफाई व पथ प्रकाश की व्यवस्था सुदृढ़ कराई गई थी। किसी प्रकार की श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी न हो इसलिए नगर पंचायत कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहे ।जबकि किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस  मुश्तैद दिखी।स्थानीय प्रशासन सहित गोला पुलिस चप्पे चप्पे पर  स्नानार्थी श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था में मोबाइल करते दिखे।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *