जन जन का यह नारा है। मतदान अधिकार हमारा है।।
घर घर ये संदेश पहुचाये, चलो मिलके सबको जागरूक मतदाता बनाये
अमेठी, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडलअधिकारी स्वीप डा0 अंकुर लाठर के मार्गदर्शन में आज उच्च प्राथमिक विद्यालय थौरा विकास खण्ड- भेटुआ जनपद अमेठी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, मेंहदी एवं रंगोली का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं विद्यालय परिवार तथा बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जागरूकता रैली को प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलेश चन्द्र यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में बच्चों द्वारा तख्तियों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन, बैनर एवं उद्घोष के द्वारा सेवित क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। तत्पश्चात निबन्ध एवम चित्रकला प्रतियोगिता के अन्तर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों द्वारा चार्ट पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी चित्रों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ साथ रंगोली के माध्यम से “आपका मतदान-लोकतंत्र की जान” स्लोगन का उल्लेख करते हुए विद्यालय की शिक्षिकाओं कंचन तिवारी, साधना, प्रेरणा सिंह एवं अल्कमा कौसर के नेतृत्व में अध्ययनरत बालिकाओं द्वारा रंगोली का विहंगम दृश्य भी बनाया गया। जिसकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उपस्थित अभिभावकों को वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं मतदाता फॉर्म के बारे में जानकारी प्रदान की गई।