ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी 23 नवंबर 2021जनपद में एमडीए (मास ड्रग एडमिनस्ट्रेशन) कार्यक्रम के प्रथम दिन सभी सीएचसी और पीएचसी के माध्यम से जनपद को मिले लक्ष्य 1845862 के सापेक्ष 157658 लोगो को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई, उक्त जानकारी जनपद के नोडल अधिकारी व जिला सर्विलांस अधिकारी डा राम प्रसाद ने दी, उन्होंने बताया कि
सोमवार , मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को दो वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों एवं व्यक्तियों को आशा आंगनवाड़ी की मौजूदगी में 1734 टीमें घर घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जा रही है, कार्यक्रम की मोनिटरिंग हेतु 292 सुपरवाइजर भी लगाएं गए हैं,जनपद में विगत वर्ष फाइलेरिया के रोगी 2821 पाये थे । उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मक्चर के कटने से होने वाला एक तरह का संक्रामक रोग है, फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्तियों में पैरों में सूजन, हाथो में सूजन, पुरूषों में हाईड्रो शील, महिलाओं में ब्रेस्ट में सूजन, इसके लक्षण होते है, उन्होंने बताया कि जनपद स्थित सीएससी एवं पीएचसी गौरीगंज 13564 शाहगढ़ 6372 जामो 17543 अमेठी 9217 मुसाफिरखाना 10636 जगदीशपुर 13820 भादर 11310 भेटूआ 7505, संग्रामपुर 7894, बाजार शुकुल 11292, सिंहपुर 18667, तिलोई 11875, फुरसतगंज 17963 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई|