अमेठी 26 नवम्बर 2021, वर्तमान में जनपद में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चल रहा है। जनपद अमेठी में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के नेतृत्व में एवं मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर के कुशल मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं इसी क्रम में आज भादर विकासखंड के गुरहा मिनी स्टेडियम में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम कराए गए। जिसमें नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता के संबंध में निबंध एवं पत्र लेखन इत्यादि कार्यक्रम कराए गए। कार्यक्रम के पश्चात विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों द्वारा एवं अध्यापकों द्वारा हस्ताक्षर किए गए। आज संविधान दिवस भी है अतः संविधान दिवस 26 नवंबर के अवसर पर समस्त अध्यापक/अध्यापिका एवं ग्रामीणों को संविधान की शपथ दिलाई गई, इसके साथ-साथ मतदाता जागरूकता की भी शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक/अध्यापिकाओं को अलग से निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खातों में जूता-मोजा, यूनिफॉर्म, स्वेटर एवं बैग हेतु धनराशि प्रेषित की गई है। अध्यापक एवं अध्यापिका अभिभावकों को बुलाकर उनके साथ बैठकर कर उन्हें उपरोक्त सामग्री क्रय करने हेतु प्रेरित करें एवं बच्चों को विद्यालय ड्रेस में स्वेटर, जूता-मोजा, बैग, यूनिफार्म के साथ ही भेजें इसके लिए प्रेरित करें।
