मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट मशीन के संबंध में जागरूक करने के लिए बनाए गए डेमोंस्ट्रेशन रूम का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

अमेठी

 

ईवीएम/वीवीपैट मशीन के संबंध में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के दिए निर्देश।

जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में जागरूकता हेतु स्थापित कराए गए डेमोंस्ट्रेशन रूम।

अमेठी 26 नवंबर 2021, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट मशीन के संबंध में जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में डेमोंस्ट्रेशन रूम बनाए गए हैं, जिसमें ईवीएम/वीवीपैट मशीन के संबंध में जागरूक करने के लिए स्थानीय लोगों से वोट डलवा कर उन्हें मशीन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील गौरीगंज में स्थापित ईवीएम/वीवीपैट डेमोंस्ट्रेशन रूम का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर अधिक से अधिक मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट मशीन के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं व अन्य लोगों के साथ वोटिंग किया तथा मशीन के संबंध में लोगों को जानकारी दी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक मतदाताओं को बुलाकर उन्हें वोट डलवाने तथा मशीन के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए, साथ ही ईवीएम/वीवीपैट को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट मशीन के बारे में जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में डेमोंस्ट्रेशन रूम बनाए गए हैं जिसमें ईवीएम/वीवीपैट मशीन को रखकर स्थानीय लोगों से वोट डलवा कर उन्हें मशीन के संबंध में जागरूक किया जा रहा है साथ ही लोगों में जो भ्रांतियां हैं उन्हें भी दूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू करने की घोषणा के पूर्व तक चलता रहेगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रितु चौधरी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *