कड़ी धूप में बूथों पर उमड़ी भीड़, मतदान को लेकर दिखा उत्साह

देवरिया

रुद्रपुर, देवरिया| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण में सोमवार को तहसील क्षेत्र में हुए मतदान में बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उनमें जबरदस्त उत्साह था। सुबह और शाम के वक्त मतदाताओं ने जमकर वोट डाले। वहीं दिन में बढ़ते तापमान के दौरान मतदान की रफ्तार धीमी रही।लोग कड़ी धूप में भी वोटिंग के जागरूक दिखे।
तहसील क्षेत्र

बूथों पर सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान देर शाम तक जारी रहा। प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जहां दिनभर एक-एक मत सहेजते रहे, वहीं मतदाताओं ने भी सुबह व शाम को बूथ पर पहुंचकर मतदान के प्रति रुचि दिखाई। दोपहर में कहीं मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा तो कहीं कम संख्या में मतदाता नजर आए। सुबह करीब नौ से 11 बजे के बीच सदर क्षेत्र के ग्राम कृतपुरा,बिशुनपुर बगही, बेलवा,भभौली,रामलक्षन के लुअठही,रनिहवा समेत अन्य जगहों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। खोपा, रमपुरवा, ईश्वरपुरा, सुल्तानी, व बैदा में मतदाताओं की संख्या कम पाई गई। बढ़ते तापमान के साथ दोपहर में कहि कहीं 10 से 15 की संख्या में मतदाता नजर आए तो कहीं बूथ सूने पड़े मिले। शाम को चार बजे के बाद एक बार फिर छूटे मतदाता घरों से बाहर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *