विनोद यादव
आजमगढ़। डीपीआरओ लालजी दुबे ने विकास खंड बिलरियागंज के बिंदवल गांव के सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद पांडेय, अवर अभियंता लघु सिंचाई विकास खंड बिलरियागंज बबुआ कुमार व तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी उमाशंकर गौतम द्वारा कराए गए कार्यों में अनियमितताएं मिली हैं। इसे लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने उक्त तीनों लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर संतोषजनक जवाब देने के लिए निर्देश दिए है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरोप है कि आईडी नंबर 43211893 से एक्टिविटी में पौधरोपण दर्ज है। जबकि ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य खड़ंज्जा से भृगुनाथ के घर तक इंटरलाकिंग का कार्य कराया गया है। जिसपर 1,96,080 रुपये व्यय किया गया है। मूल्यांकन में 1,53,998 रुपये व्यय करना पाया गया है। इस प्रकार 40082 धनराशि अधिक व्यय की गई है। साथ ही आईडी गलत अंकन की गयी है। इस कार्य का प्राक्कलन अवर अभियंता लघु सिंचाई द्वारा तैयार किया गया है। कार्य की गुणवत्ता सामान्य है। वहीं, सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर 5,31,237 रुपये व्यय किया गया है। जबकि सामुदायिक शौचालय का कार्य अभी अपूर्ण है। धनराशि के सापेक्ष कार्य हुआ है।
प्रथम दृष्टया कार्य का भुगतान मार्च में लेने के पश्चात भी जुलाई 2021 तक कार्य पूर्ण न होना सचिव व प्रशासक की लापरवाही है। जांच तिथि तक शौचालय में दरवाजा, टाइल्स व पानी की सप्लाई का कार्य नहीं हो सका है। जबकि भुगतान दिसंबर 2020 में ही किया जा चुका है।
इसी प्रकार दिव्यांग शौचालय, आरसी बेंच, ग्राम पंचायत बिंदवल में सोलर लाइट का निर्माण कार्य समेत अन्य कार्यों में अनियमितता मिली है। उक्त तीनों लोगों द्वारा कराए गए कार्यों का मूल्यांकन एमबी बुक के अनुसार 4,27,105 रुपये व्यय होना चाहिए। इस प्रकार सचिव प्रशासक द्वारा 192512 रुपये अधिक भुगतान किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।