सड़क हादसे में नामजद आरोपी के ऊपर कारवाई ना होने से आहत ग्रामीणों ने थाना पर किया घेराव ।

आजमगढ़

रिपोर्ट  विनोद यादव आजमगढ़

आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के फॉर भोराजपुर कला गांव निवासी राजवीर विश्वकर्मा पुत्र दिनेश विश्वकर्मा बीते दिन मदियापार मार्ग के हाईवे रोड ब्रिज के नीचे पटरी पर साइड पटरी पर गन्ना खड़ा होकर कटा रहा था कि अचानक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नम्बर UP50 BL7363ने करीब 12:30 पर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खडे राजवीर के उपर चढाकर लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए ले भाग निकला मौके पर गाँव के कुछ लोग खड़े थे उन्होंने वाहन का दौड़ाकर पिछा किया और गाड़ी नम्बर नोट कर लिए तुरंत घायल राजवीर को एंबुलेंस की मदद से पीजीआई अतरौलिया जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया अबतक नामजद आरोपी के ऊपर कारवाई ना होने से आहत गाँव के ग्रामीणों ने मंगलवार को अतरौलिया थाने पर सुबह लगभग 9:00 बजे पहुंचकर थाना का घेराव किया । वही प्रभारी रमेश कुमार हल्का दरोगा शैलेश यादव ने सभी ग्रामीण से अश्वासन दिए कि जैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आती है हम तुरंत बयान लेकर आरोपी के ऊपर कारवाई करते हुए गिरफ्तार करेंगे । अब देखना यह है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पिड़ित परिवार के बयान पर अतरौलिया थानाध्यक्ष क्या कारवाई करते है यह कुछ दिनों में पता चलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *