रमेश यादव ने गोपालपुर विधान सभा की जनता का जिता दिल

आजमगढ़

 

उत्तर प्रदेश मे 2022 के विधानसभा चुनाव की तिथिओं की घोषणा होते ही प्रत्याशिओं के कामों की समीक्षा भी होने लगी है | ऐसे मे जिले की गोपालपुर विधानसभा बहुत महत्व रखती है | बतादें कि गोपालपुर विधानसभा पर वर्तमान मे सपा का कब्ज़ा है और इसे सपा का परम्परागत सीट माना जाता है |

परन्तु इस बार जनता नेताओं की समीक्षा कर अपना मत देने मे विश्वास जता रही है | ऐसे मे ज़ब rv9 न्यूज की टीम सरदहा बाजार मे पहुंची तो वहा पर भीड का अलग नजारा देखने को मिला।

वहा पर लोगो का कहना है कि अगर क्षेत्र में कोई नेता है वह बिलरियागंज ब्लॉक प्रमुख शोषित गरीबों की आवाज़ बन कर उभरे हम सबकी आवाज ,हम लोगो नेता है रमेश यादव ।गरीब लोगों ने मुखर होकर अपनी अपनी समीक्षा रखते हुए मौजूदा विधायक से नाराज़ दिखे ।रमेश यादव के कामों और उनके स्वभाव की सराहना करते हुए उनपर विश्वास जताया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *