यू पी मे चुनाव के दृष्टिगत आजमगढ़ पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही पर बोले पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

आजमगढ़

ब्यूरो रिपोर्ट -राजनारायण मिश्र, आजमगढ़

 

उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनज़र प्रदेश की पुलिस निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए ताबड़तोड़ एहतिहाती कदम उठा रही है | इसी क्रम मे आजमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने जिले की पुलिस द्वारा चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों पर की गयी कार्यवाहिओं की जानकारी देते हुए मतदाताओं से भयमुक्त होकर अपने मत के अधिकार के प्रयोग की अपील की |उन्होंने की गयी कार्यवाहिओं की जानकारी देते हुए बताया कि पुरे जिले मे अबतक 76000 लोगों को 107/116 मे नोटिस देते हुए 35000 लोगों को पाबंद किया गया है |जबकि 1550 को 110G मे बाउंड किया गया तो वहीँ 1173 वारंटिओं पर कार्यवाही करते हुए 5000 को प्रिवेटिव कार्यवाही के तहत 151मे चालान किया गया है |उन्होंने बताया कि 321गंभीर अपराधिओं पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 58 अपराधिओं को जिला बदर किया गया है जबकि 8 मुकदमों मे कुल 39 लोगों पर गैगेस्टर की कार्यवाही की गयी |अवैध शराब व्यवसाय से सम्बंधित 200 से अधिक अभियुक्तों पर कार्यवाही कर 7000लीटर अवैध शराब जप्त करने की जानकारी दी तो वहीँ 105 अवैध शस्त्र की बरामदगी कर अभियुक्तों पर सम्बंधित धाराओं मे कार्यवाही के बारे मे बताया |लाइसेंसी शस्त्र के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले मे कुल 11000 शस्त्र जमा कराया गया तो वहीँ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले मे 24 मुकदमे पंजीकृत करते हुए 21000वाहनों की चालान की गयी है |उन्होंने बताया कि 18000 पोस्टर, बैनर सहित 100वाहनों से हुटर हटवाते हुए 755वाहन सीज किया गया है तो वहीँ लगभग 40 लाख रूपए समन शुल्क के रूप मे मिलने की जानकारी दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *