विधान सभा 344 गोपालपुर मे ग्रामीण मतदाता हो रहे सचेत,रमेश यादव की क्षेत्र मे चल रही चर्चा

आजमगढ़

 

यू पी विधानसभा चुनाव कड़ाके के ठंड मे भी सियासी पारा चढ़ाये हुए है |लोग होने वाले चुनाव मे नेताओं के कार्यों और पार्टीगत नीतिओं के प्रति सचेत नज़र आ रहे है | आजमगढ़ जिले का गोपालपुर344 विधानसभा सीट इस विधानसभा चुनाव मे राजनितिक जागरूकता की ओर बढ़ता दिखाई देने के साथ साथ नेताओं के स्वभाव की भी चर्चा साफ महसूस की जा सकती है |मतदाताओं मे यह जागरूकता इस चुनाव मे खास तौर से देखने को मिल रहा है |

ग्रामीण और नगरी मतदाता इस चुनाव मे विकास को महत्व देते दिखाई दे रहे है | मतदाताओं मे मौजूदा विधायक से नाराजगी साफ देखने को मिल रहा जबकि बिलरियागंज ब्लाक प्रमुख रमेश यादव बसपा प्रत्याशी के कार्यों और उनके मिलनसार प्रवित्ति की सराहना ग्रामीण मतदाताओं की जुबान पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है |

 

ऐसा लग रह है कि गोपालपुर की जनता अबकी बार मुख्य रूप से जातिगत भावना से ऊपर उठ कर विकास को महत्व देते हुए सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने वाले लोगों और अधिक पसंद कर रही है जिसपर मतदाता खुलकर अपनी राय रख रहे है |मतदाताओ का कहना है रमेश यादव का ब्यवहार बहुत कुशल है । वही नौजवानो के दिल पर और दिमाग पर केवल रमेश यादव की ही चर्चा लोगो की जुबान पर दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *