ब्यूरो रिपोर्ट – राजनारायण मिश्र, आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील के देवरांचल में बुधवार को सुबह से ही रुक रुक कर हो रही बारिश ने अचानक करवट लिया और दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। बूंदाबांदी के बीच निबियाहवा, बनावे, बेलकुंडा, बनकटा, रामगढ़, बघावर, देवारा खास राजा और चक्की हाजीपुर गांव में बर्फबारी शुरू हो गई। लगभग 15 मिनट तक आसमान से बरसी बर्फ के रूप मे आफत ने किसानों के दिल की धड़कन बढ़ा दिया और बर्फबारी के दौरान लोग जगह जगह दुबके रहे। किसानों की माने तो बर्फबारी से सब्जी की फसलों को काफी नुकसान होगा। क्षेत्र में बर्फबारी होने से गलन भी बढ़ गई है।