कोरोनाः गुजरात भी बेहाल, बंगाल में दो उम्मीदवारों की गई जान, महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 985 मौतें

अंतरराष्ट्रीय समाचार कोरोना राष्ट्रीय समाचार

ब्यूरो रिपोर्ट- सुनील विष्णु चिलप

देश इस समय कोरोना वायरस के कहर से त्रस्त है| पिछले कुछ दिनों से रोजाना 3 लाख से अधिक कोरोना के नए केस आ रहे हैं और सैकड़ों लोग जान गंवा रहे हैं| सबसे बुरा महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी जैसे राज्यों का है| जहां कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में भारत में पहली बार 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गईं| जबकि एक दिन में कुल 3.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए|

गुजरात में बेकाबू होता कोरोना 

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 14120 नए मामले सामने आए, जबकि 174 और लोगों की कोरोना महामारी से जान चली गई| एक दिन में प्रदेश में हुई मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है| 14120 नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,38,845 हो गई है| जबकि 174 और मरीजों की मौत से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6830 हो गई है| बीते 24 घंटे में 8,595 रिकवरी भी दर्ज़ की गई|

अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 5740 नए कोरोना केस आए, इसके बाद सूरत में कोरोना के 2116 केस, वडोदरा में 858, जामनगर में 721, राजकोट में 434, भावनगर में 385, गांधीनगर में 324 केस सामने आए|

पश्चिम बंगाल में कोरोना तेजी से फैल रहा 

चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना को लेकर जो आंकड़े आए हैं, वो डराने वाले हैं| यहां हर तीसरे व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है| पिछले 24 घंटे के ही आंकड़े देखें तो यहां 17,207 नए मरीज मिले हैं| वहीं, 77 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई है| इस हिसाब से बीते 24 घंटे में बंगाल में हर घंटे 717 नए संक्रमित मिले और हर घंटे 3 लोगों की मौत हुई|

दो उम्मीदवारों की कोरोना से मौत 

इस बीच तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार काजल सिन्हा का कोरोना से निधन हो गया. काजल सिन्हा की पत्नी ने चुनाव आयोग और सुदीप जैन को पति की मौत के लिए दोषी ठहराया है| वहीं, मार्च में बीजेपी में शामिल हुए टीएमसी के पूर्व विधायक गौरी शंकर दत्ता का भी आज कोरोना से निधन हो गया|

महाराष्ट्र में टूटे सारे रिकॉर्ड 

कोरोना के कहर से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है, वहीं मुंबई के भी हालात ठीक नहीं हैं| महाराष्ट्र में बुधवार को रिकॉर्ड 985 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. साथ ही 63309 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए| हालांकि 24 घंटे में 61,181 डिस्चार्ज भी किये गए. राज्य में अब तक 44,73,394 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं|

मुंबई में भी कोरोना का कहर जारी है| बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 4966 नए केस सामने आए| इस दौरान 78 लोगों ने कोरोना के चलते जान गंवा दी| बीते 24 घंटे में 5300 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घरों को चले गए|

इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 102 मौतें हुईं और 7,503 नए कोरोना के मामले सामने आए. इस दौरान 6,935 रिकवरी भी दर्ज़ की गई| नागपुर में कुल मामले 3,93,830 हैं, कुल रिकवरी 3,09,415 हैं और कुल सक्रिय मामले 77,187 हो चुके हैं| नागपुर में कोरोना से कुल 7,228 लोगों की मौत हो चुकी है|

इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि 30 अप्रैल तक का हमारा जो लॉकडाउन था मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने कहा है कि उसे बढ़ाना चाहिए| 15 दिनों तक तो जरूर बढ़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि करीब 6 महीने में अगर वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा करना है तो 2 करोड़ टीकाकरण हर महीने होना जरूरी है| हमे जितनी वैक्सीन चाहिए नहीं मिल रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *