लखनऊ: पूर्व कैबिनेट मंत्री और पीलीभीत शहर विधानसभा इलाके से पांच बार विधायक रहे हाजी रियाज अहमद का भी कोरोना से निधन हो गया। वो 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमिच हुए थे। बरेली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वहीं प्रदेश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 266 लोगों की मौत पूरे सूबे में सिर्फ 24 घंटे में 29 हजार 824 नए केस सामने आए हैं, जबकि एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। पूरे सूबे में सिर्फ 24 घंटे में रिकॉर्ड 266 लोगों ने दम तोड़ दिया है।