विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए समस्त प्रेक्षकों ने प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक।

अमेठी

 

अमेठी 09 फरवरी 2022, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नामित समस्त प्रेक्षकों क्रमशः 185-गौरीगंज विधानसभा के प्रेक्षक श्री ई0 रविंद्रन, 178-तिलोई विधानसभा के प्रेक्षक डॉ गरिमा मित्तल, 184 जगदीशपुर विधानसभा के प्रेक्षक श्री प्रशांत कुमार पांडा, 186 अमेठी विधानसभा के प्रेक्षक सोनमणि बोरा, व्यय प्रेक्षक श्री संजीब कुमार पॉल तथा पुलिस प्रेक्षक श्री एस0एच0 महावरकर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके द्विवेदी सहित समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक में सर्वप्रथम समस्त प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने मा. प्रेक्षकों को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद अमेठी में कुल जनसंख्या 2289494 है, जनपद का जेंडर रेशियो 960 है, जनपद में कुल मतदाता 1426525 हैं, जिसमें 749413 पुरुष एवं 676964 महिला मतदाता हैं इसके साथ ही 148 थर्ड जेंडर मतदाता है। जनपद में 2330 सर्विस वोटर है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निर्वाचन को लेकर जनपद स्तर पर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, बैठक में मा. प्रेक्षकों ने 80 वर्ष से ऊपर आयु के बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं को फार्म डी उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी ली, जिस पर अपर जिला अधिकारी ने बताया कि सभी को फार्म उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, रैंप, शौचालय, फर्नीचर इत्यादि सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली तथा यदि किसी भी मतदान केंद्र पर किसी चीज की कमी हो तो उसे समय रहते पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में मा. प्रेक्षकों ने संवेदनशील बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन 50% मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं, उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। वाहन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। बैठक में समस्त मा. प्रेक्षकों ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान कराना हम सभी का दायित्व है इसके लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सभी मा. प्रेक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जहां जहां कमियां हैं उन्हें दूर करते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाएगा साथ ही दिए गए निर्देशों का संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाएगा। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *