वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था/कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर व जनपद के समस्त थानो द्वारा दंगा निरोधी उपकरणों (हेलमेट, डण्डा, बॉडी प्रोटेक्टर, केनशील्ड, लाउडहेलर, ड्रैगन लाईट, टार्च, एण्टी रॉयट गन, गैस गन, टियर स्मोक सेल इत्यादी ) का अपने थाना परिसर में निकालकर उनकी वैद्यता चेक करते हुए उसका भौतिक रूप से निरीक्षण कर उनकी संख्या, उपलब्धता तथा सभी उपकरणों के क्रियाशील व चालू हालत में होने की समीक्षा की गयी तथा साफ-सफाई किया गया । उपकरणों की कमीयों की पूर्ति किए जाने, खराब उपकरणों के मरम्मत कराए जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जिससे चुनाव के दौरान शान्ति एवं व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिल सके । विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बाहर से आए पुलिस फोर्स/अर्धसैनिक बल को जनपद के विभिन्न स्थानो पर तथा थाना क्षेत्र में पड़ने वालों बूथों पर चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो, के दृष्टिगत पीकेट ड्यूटी लगाई जायेगी ।