बस्ती: रेलवे की जीआरपी टीम ने तीन अंतरराज्यीय महिला तस्करों को बस्ती रेलवे स्टेशन से अरेस्ट किया है इनके पास से 9 बोरों में 305 प्रतिबंधित कछुए बरामद हुए हैं, ये महिला तस्कर कछुओं को बंगाल ले जा रही थी, जहां से कछुओं को चीन समेत अन्य देशों में भेजा जाना था, पकड़े गए कछुओं की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख कीमत बताई जा रही है, पकड़ी गई महिला तस्कर बचनिया,अंजली और रजनी अमेठी जिला के जगदीशपुर की रहने वाली बताई जा रही है, इनके खिलाफ धारा 9/11 वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जीआरपी इंस्पेक्टर राघवेंद्र यादव ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर स्टेशन पर चेकिंग गस्त चल रही थी उसी दौरान तीन महिलाओं को प्लेटफार्म नंबर 1 पर देखा गया उनके पास 9 बोरे थे जब उनसे पूंछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मे खाने पीने का सामान है, लेकिन जब गट्ठर को पैर से टच किया गया तो उसमें कुछ हिलता डुलता नज़र आया, उसके बाद गट्ठर को खुलवा कर देखा गया तो उसमें ज़िंदा कछुए थे, वन विभाग की टीम को बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि ये भारतीय प्रजाति के फलेप कछुए हैं जो प्रतिबंधित हैं, पूछताछ में महिला तस्करों ने बताया कि ये कछुए फैज़ाबाद से निकलने वाली सई नदी और तालाब से पकड़े हैं इनको तस्करी कर बंगाल ले जा रहे थे
