जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो घायल, एक की मौत

गोरखपुर

ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव, गोरखपुर

गोरखपुर: हरनही खजनी खजनी थाना क्षेत्र भखरा दुबे गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष के राजेश दुबे ने दूसरे पक्ष जितेंद्र दुबे के बीच जमकर लाठी डंडा चला जिसमें दूसरे पक्ष जितेंद्र दुबे व उनके भाई को गंभीर चोटें आई। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन परिवार के लोग उनका इलाज शहर के प्राइवेट अस्पताल में करवा रहे थे। जितेंद्र दुबे की हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान जितेंद्र दुबे की मौत हो गई। सूचना पाते थानाध्यक्ष खजनी व सीओ खजनी मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों को हर संभव मदद दिलाने की विश्वास देकर डेड बॉडी को जलाने के लिए परिवार वालों को मनाया गया बुधवार को 12 बजकर 30 मिनट पर परिवार के लोग जितेंद्र दुबे की बॉडी को भलंदरी गांव के समीप आमी नदी के तट पर दाह संस्कार किया गया। मौके पर एसडीएम सहजनवा क्षेत्राधिकारी खजनी इंदु प्रभा सिंह थानाध्यक्ष खजनी मृत्युंजय राय व कई थाने की फोर्स मौजूद थी।

बतादे थानाध्यक्ष खजनी मृत्युंजय राय खजनी थाने का कार्यभार ग्रहण किए थे तब खजनी थाने की हालत ठीक नहीं थी लूट हत्या होती रहती थी। लेकिन मृत्युंजय राय के आते हैं बदमाशों में खौफ पैदा हो गया जितने भी लूट के अपराधी थे जेल के अंदर चले गए। क्योंकि मृत्युंजय राय 24 घंटे क्षेत्र की सेवा में तत्पर थे। एक सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर निस्तारण करते थे। यहां तक उनके आने के पहले जो भी हत्या व लूट के मुकदमे थे में वांछित अपराधी को भी थानाध्यक्ष खजनी मृत्युंजय राय ने भेजा जेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *