संवाददाता- संजय कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर
गोरखपुर – कौड़ीराम । संचारी रोग जागरूकता अभियान के तहत सभी सफ़ाई कर्मचारियों का प्रशिक्षण ब्लॉक मुख्यालय कौड़ीराम पर आयोजित किया गया। बैठक खण्ड विकास अधिकारी श्री सुरेश कुमार शिवहरे की अध्यक्षता में हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार वर्मा ने संचारी रोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया औऱ कहा कि यदि गांव में किसी बच्चे को बुखार होता हैं तो तत्काल सरकारी अस्पताल पर 108 या 102 या अन्य किसी भी तरीके से पहुँचाया जाय । जितनी जल्दी इलाज शुरू हो जायेगा तो खतरा कम होगा । बुखार में देरी पड़ेगी भारी । इस नारे को गाँव में जन- जन तक पहुँचाना होगा औऱ सावधानी पुर्बक कार्य करना पड़ेगा । ए0डी0ओ0 पंचायत श्री संजय पाण्डेय ने कहा कि अभियान के तहत गावों में साफ – सफाई , फागिंग , एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा । बैठक में ऑनरेरी डॉ0 विनय श्रीवास्तव , अनुज राय ग्राम पंचायत अधिकारी एवम सैकड़ों की संख्या में सफाईकर्मी एवम अन्य लोग उपस्थित रहे ।