लाउडस्पीकर विवाद के बीच ईद से पहले आज अलविदा जुमे की नमाज है. इस मुद्दे पर मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की तरफ से खास तैयारी की गई है. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. वहीं विवाद को देखते हुए मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर नमाज न पढ़ें. वहीं इसे लेकर प्रशासन ने भी कुछ एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक सड़क पर नमाज को लेकर मनाही की गई है.
अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां की गाइडलाइंस के अनुसार, अलविदा जुमे की नमाज कहीं भी सड़क पर नहीं होगी. लोगों से घरों में या मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है. साथ ही लाउडस्पीकर्स की आवाज भी मानकों के अनुसार रखने की सलाह दी गई है. ये पहला मौका है जब बाकायदा मुस्लिम धर्मगुरु सामने आकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग सड़कों पर नमाज न पढ़ें.